चंडीगढ़ : पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ तमाम विवादों के बाद भी दिल-लुमिनाती टूर को लेकर काफी व्यस्त हैं और अपने कॉन्सर्ट से फैंस का दिल जीत रहे हैं। पिछले दिन दिलजीत से चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया था, जिसके लेकर अब खबर सामने आ रही है कि गायक के कॉन्सर्ट के बाद फैंस ने उस जगह को काफी गंदा कर दिया था और आयोजकों को इसके लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट में हुआ नियमों का उल्लंघन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद नगर निगम ने ‘ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2018’ के उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोजकों को चालान जारी किया गया है। कॉन्सर्ट में कूड़ा और गंदगी फैलाने की शिकायतों के कारण नगर आयुक्त ने जुर्माना लगाया है। यही नहीं, खबर है कि सिंगर के फैंस ने मैदान में इतनी गंदगी की है कि लोगों का आना जाना भी अभी बंद कर दिया गया है।
गंदगी फैलाने का लगा आरोप
आयोजकों पर गंदगी का आरोप लगाते हुए पार्षद प्रेम लता का कहना है कि 14 के बाद 15 या 16 दिसंबर के लिए किसी को कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद मैदान में काफी गंदगी की गई है। जगह-जगह कूड़े और कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है। ट्रकों और टेंट की भरमार थी। कार्यक्रम के तुरंत बाद मैदान की दुर्दशा हो गई है और स्थानीय लोगों का आना-जाना भी बंद है।
शोर के लेवल में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि दिलजीत के कार्यक्रम से पहले हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि कॉन्सर्ट की नॉइस का लेवल 75 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इसका उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। वही, एक और रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत के संगीत कार्यक्रम के दौरान नॉइस 70 से 82 डेसिबल के बीच था। इस तरह दिलजीत के कॉन्सर्ट ने एक और नियम का उल्लंघन किया था।
लोगों को हुई थी परेशानी
यही नहीं, खबरों की मानें तो सिंगर के कॉन्सर्ट से वहां के रहने वालों और दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई है। मामले की अगली सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।