नईदिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) अब धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है और आने वाले समय में इसका इस्तेमाल और बढ़ जाएगा. ओपनएआई का ChatGPT, गूगल का Gemini और एलन मस्क का Grok इन तीनों का ही एआई मार्केट में दबदबा है. लेकिन चीन ने इनको भी चुनौती देने की ठान ली है. चीन का प्लान है कि वह एआई की दुनिया पर राज करे. इसके लिए बाकायदा वह एक रणनीति पर चल रहा है.
चीन और अमेरिका के बीच अलग-अलग बातों को लेकर ट्रेड वॉर पहले भी चलता रहा है. अब जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होने जा रही है, तब संभव है कि ये एक बार फिर शुरू हो जाए. अमेरिका पहले से ही चीन को अपने यहां टेक्नोलॉजी फील्ड में आने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाता रहा है. इसके बावजूद चीन ने कई एआई मॉड्यूल ऐसे तैयार किए हैं जो अभी से अमेरिका तक में काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
दुनिया पर राज करने का ये है प्लान
अपने एआई मॉड्यूल को पॉपुलर बनाने के लिए चीन की कोशिश उनकी परफॉर्मेंस को बेटर बनाने पर है. इसके अलावा वह ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी पर भरोसा करके आगे बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन इसकी मदद से अपने एआई मॉड्यूल को लोगों के बीच पॉपुलर बना रहा है. इतना ही नहीं चीन खुद के सुपर-फास्ट सॉफ्टवेयर और चिप बनाने पर भी फोकस कर रहा है.
इतना ही नहीं, जिस तरह से गूगल का जेमिनी एआई और एलन मस्क का ग्रॉक एआई मॉड्यूल लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करके बने है, जिसे शॉर्ट में LLMs भी कहते हैं. चीन भी इसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एआई डेवलप कर रहा है. इसका फायदा ये है कि ये बड़े डेटा को भी आसानी से संभाल सकता है.
ऐसे पैर पसार रहा चीन
दुनिया के सबसे पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म OpenAI के मॉडल मुख्य तौर पर ChatGPT को सपोर्ट करते हैं. वहीं चीन की कंपनिंया ओपन सोर्स, ओपन वेट और ओपन एलएलएम डेवलप कर रही हैं. ताकि दुनियाभर के डेवलपर्स उसे डाउनलोड कर सकें. उस पर काम कर सकें और उस पर बेस्ड अपने एआई चैटबॉट इत्यादि बना सकें, वो भी मुफ्त में. इसके लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है.
LLMs के रिपोजिटरी प्लेटफॉर्म Hugging Face के मुताबिक चीन द्वारा तैयार किए गए एलएलएम सबसे ज्यादा डाउनलोड हो रहे हैं. अलीबाबा ग्रुप ने Qwen नाम से एक एआई मॉडल्स की फैमिली तैयार की है. हगिंग फेस पर ये सबसे ज्यादा पॉपुलर है.