छत्तीसगढ़

विराट के बाद जडेजा के पीछे पड़ा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, अंग्रेजी में जवाब नहीं देने का लगाया झूठा आरोप

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ हुआ विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि मेलबर्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर अजीब आरोप लगाए। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि जडेजा ने अंग्रेजी में उनके सवालों का जवाब देने से इन्कार कर दिया।

भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार
जडेजा ने भारत के पहले अभ्यास सत्र के बाद प्रेस को संबोधित किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस अच्छे से हुई और जडेजा फिर वापस लौट गए। उसी समय एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार गुस्सा करने लगा और उसका आरोप था कि जडेजा ने अंग्रेजी में उसके सवाल का जवाब नहीं दिया। भारत के मीडिया मैनेजर ने यह समझाने का प्रयास किया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार इस स्पष्टीकरण को स्वीकार करने को तैयार नहीं दिखे। रिपोर्टर को भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर पर भड़कते हुए देखा गया, जिससे मामला और बिगड़ गया।

किस तरह हुआ विवाद?
प्रेस कॉन्फ्रेंस जब खत्म हो रही थी उसी वक्त ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का एक रिपोर्टर खड़ा हुआ और उसने कहा, ‘अंग्रेजी में एक सवाल पूछना था?’ इस पर भारतीय टीम के मैनेजर ने कहा, ‘सॉरी, हमारे पास अब समय नहीं है। आप देख रहे हैं कि टीम बस इंतजार कर रही है।’ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने फिर कहा, ‘क्या हम एक सवाल अंग्रेजी में नहीं पूछ सकते?’ फिर मैनेजर ने जवाब दिया, ‘यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य तौर पर भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी।’ इस पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार बौखला गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कुछ भारतीय पत्रकारों ने भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के आरोपों को निराधार बताया। एक पत्रकार ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मामले को लेकर पोस्ट किया। उस पत्रकार ने लिखा, पहली बात तो यह कि अंग्रेजी में सवाल को नहीं ठुकरा गया क्योंकि ऐसा हुआ ही नहीं। अगर जडेजा हिंदी में बात कर भी रहे थे तो यह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह उसे ट्रांसलेट करें। क्या हम भारत दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हिंदी में जवाब देने की अपेक्षा कर सकते हैं?

कोहली ने लगाई थी क्लास
इससे पहले, कोहली के साथ भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विवाद हुआ था। कोहली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से बहस करते दिख रहे थे।यह वीडियो मेलबर्न एयरपोर्ट का था। कोहली अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह कई बार पत्रकारों को बच्चों वामिका और अकाय से दूर रहने के लिए कह चुके हैं। ऐसे में कथित तौर पर विराट ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मीडिया द्वारा कैप्चर किए जाने से खुश नहीं थे। हवाई अड्डे पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को उन्हें और उनके बच्चों को कैमरे में कैद करते देख कोहली कथित तौर पर अपना आपा खो बैठे। हालांकि, बाद में पता चला कि यह केवल एक गलतफहमी थी।