छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नशे में धुत ऑटो चालक ने छात्राओं को मारी ठोकर, तीन की हालत गंभीर

जशपुर: शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने चार स्कूली छात्राओं को ठोकर मारा और मौके से फरार हो गया. हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा. यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लंजियापारा शराब दुकान के पास की है.

बताया जा रहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल पत्थलगांव से सभी छात्राएं पैदल घर लौट रही थी. इस दौरान नशे में धुत ऑटो चालक ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए छात्राओं को टक्कर मार दिया. हादसे में तीन छात्राओं घायल हुई हैं. घटना के बाद ऑटो चालक माैके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है .