छत्तीसगढ़

रायपुर: श्री जीण माता सेवा समिति द्वारा 15वां जीण महोत्सव का भव्य आयोजन 22 को

रायपुर। श्री जीण माता सेवा समिति, रायपुर (छ.ग.) द्वारा 15वां जीण महोत्सव 22 दिसंबर 2024, रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे अंबा देवी मंदिर, सत्ती बाजार में श्री गणेश पूजन एवं आह्वान से होगा। इसके बाद माता का विग्रह कार्यक्रम स्थल रामनाथ भीमसेन भवन, समता कॉलोनी में लाया जाएगा।

समिति के सुमित अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 11:00 बजे से माता के अलौकिक श्रृंगार दर्शन और ज्योति प्रज्वलन के साथ भजनों की सुरमयी महफिल भजन अमृत गंगा का शुभारंभ होगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका निशा सोनी (कलकत्ता) अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगी। साथ ही, सवामणी एवं छप्पन भोग का आयोजन भी किया जाएगा।

दोपहर 2:00 बजे से माँ जीण शक्ति मंगल पाठ (चलचित्र सहित) का आयोजन होगा। मंगल पाठ वाचक राजू निरानिया एंड ग्रुप (अबोहर) होंगे। इसके पश्चात पुनः भजनों की संध्या सजाई जाएगी।

कार्यक्रम का समापन रात्रि 9:30 बजे महाआरती के साथ किया जाएगा। श्री जीण माता सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस भक्ति पूर्ण आयोजन में शामिल होकर माँ जीण का आशीर्वाद प्राप्त करें।