छत्तीसगढ़

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लग सकता है तगड़ा झटका, केएल राहुल के हाथ में लगी चोट, वीडियो

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

केएल राहुल के हाथ में लगी चोट?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल के दाएं हाथ में चोट लगी है। फिजियो उनका इलाज करते दिख रहे हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज को कुछ असहजता भी महसूस होती दिख रही है। चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने चिकित्सा सहायता क्यों मांगी।

चौथे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 के प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं। 

इस दौरे पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
राहुल ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसने भारत को मैच ड्रॉ कराने में काफी मदद की थी। चौथे टेस्ट में भी उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।