छत्तीसगढ़

डल्लेवाल की हालत नाजुक: 27 दिन से अनशन पर किसान नेता, डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा, सुप्रीम कोर्ट में दी गलत रिपोर्ट

पटियाला (पंजाब): खनौरी बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग के लिए आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक हो गई है। रविवार को उनका आमरण अनशन 27वें दिन भी जारी रहा। उनकी देखभाल के लिए किसान मोर्चा की ओर से तैनात डॉ. स्वयमान की टीम के डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है।

वहीं डॉ. स्वयमान सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में डल्लेवाल को बिल्कुल तंदुरुस्त बताया गया है, जबकि कोई बच्चा भी समझ सकता है कि जो व्यक्ति पिछले करीब 27 दिनों से कुछ नहीं खा रहा, वह सामान्य किस प्रकार से हो सकता है। डल्लेवाल की ब्लड की रिपोर्ट्स भी सामान्य बताई गई हैं।

खड़े नहीं हो पा रहे डल्लेवाल
डॉ. स्वयमान ने कहा कि डल्लेवाल की हालत इतनी नाजुक है कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे। उन्हें यूरिन भी बेड पर कराया जा रहा है। लगातार भूखे रहने से उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट लगातार ऊपर-नीचे हो रही है। अनशन का बुरा असर डल्लेवाल की किडनियों व लिवर पर भी पड़ा है। 

पंजाब अपने एक बड़े किसान नेता को गंवा देगा
डॉ. स्वयमान ने कहा कि सियासत अपनी जगह ठीक है, लेकिन इसकी वजह से किसी की जान के साथ खेलना नहीं चाहिए। यह गलती ठीक की जानी चाहिए, वरना पंजाब अपने एक बड़े किसान नेता को गंवा देगा। क्योंकि डल्लेवाल पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं और अनशन की वजह से उनका वजन बहुत घट गया है। 

किसानों ने केंद्र से की मांगें पूरी करने की अपील
वहीं, मोर्चा ने किसानों व मजदूरों को एक मंच पर इकट्ठे होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानी मसलों के हल के लिए एकजुट होना जरूरी है। खनौरी बॉर्डर पर रविवार को फिर से किसानों ने मंच से केंद्र सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है।

खनौरी बॉर्डर पर अस्थायी अस्पताल
पंजाब और हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर 27 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हालांकि प्रशासन ने खनौरी बॉर्डर के मंच से करीबन 500 मीटर दूर एक रेस्तरां के एक चौथाई हिस्से में इमरजेंसी अस्पताल तैयार किया है। इसमें इंटेसिव केयर यूनिट की तरह सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल के बाहर एडवांस्ड लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस भी खड़ी कर दी हैं।