मुम्बई : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए भिवंडी के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांबली के पास बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली पेंशन के अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. उनके सामने सवाल ये है कि ऐसे इलाज पर इतना बड़ा खर्च कैसे निकाला जाए. इस बीच उनके लिए एक राहतभरी खबर है. जैसे ही खबर सामने आई है कि कांबली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विनोद कांबली की मदद की है.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कांबली के इलाज के लिए पांच लाख रुपये दिए हैं. एकनाथ शिंदे के ओएसडी मंगेश चिवटे ने विनोद कांबली से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. चिवटे ने डॉक्टर से कांबली के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने और यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है कि इलाज में कोई कमी न रह जाए.
कांबली ने मदद के लिए शिंदे को धन्यवाद दिया
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विनोद कांबली के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की मदद की है. पूर्व क्रिकेटर कांबली ने इस मदद के लिए एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया और उनसे एक बार अस्पताल आने का अनुरोध भी किया. जानकारी सामने आ रही है कि उपमुख्यमंत्री शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे भी जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे.
कांबली का सचिन के साथ वीडियो हुआ था वायरल
विनोद कांबली लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनका सचिन के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गए. एक कार्यक्रम में सचिन और विनोद कांबली भी आए थे. इस बार उन्होंने सचिन से मिलने की कोशिश की लेकिन कुर्सी से उठ ही नहीं पाए. उसी कार्यक्रम में उन्होंने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर सर की याद में एक गाना गाया तो उनके शब्द लड़खड़ा रहे थे. इसके बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए.