छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, संदिग्ध परिस्थिति में मिली जली हुई लाश; जांच में जुटी पुलिस

CG News : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, संदिग्ध परिस्थिति में मिली जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

राजनंदगांव । जिले के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घर में तीनों की जली हुई लाश मिली है. सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, भवरमरा में आज एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. भगवत सिंह 40 साल, तनु सिंह 35 साल और भावीया सिंह 2 साल की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था जबकि महिला गृहणी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.