छत्तीसगढ़

IND W vs WI W: कोच की ये खास सलाह दीप्ति शर्मा के लिए उपयोगी साबित हुई, छह विकेट लेने पर क्या बोलीं स्पिनर?

नईदिल्ली : भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में पांच विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वडोदरा में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने 38.5 ओवर में 10 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में भारत ने 28.2 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम योगदान दिया। उन्होंने कुल छह विकेट चटकाए।

कोच की ये सलाह बनी उपयोगी
मुकाबले के बाद स्पिनर दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में पिच से और टर्न निकालने की कोशिश की जिससे उन्हें करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें ये सलाह गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने दी। दीप्ति ने कहा- मैं काफी मेहनत कर रही थी। मेरा फोकस ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने पर था। कल के अभ्यास सत्र से काफी मदद मिली। मैने गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी सर से बात की कि अपनी गेंदबाजी में कैसे सुधार कर सकती हूं। उन्होंने मुझसे और टर्न लेने पर फोकस करने के लिए कहा जिससे काफी मदद मिली।

हम साथ साथ हैं
27 वर्षीय गेंदबाज ने 31 रन देकर छह विकेट लिए और 39 रन भी बनाए। उन्होंने आगे कहा- विदेश में खेलने का अनुभव मायने रखता है लेकिन इस भारतीय टीम की खासियत यह है कि हम जीते या हारें, हम साथ साथ है। हम उतार चढ़ाव का सामना एक टीम के रूप में करते हैं और एक दूसरे के साथ रहते हैं। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था।