नईदिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेला जाए. इसके पीछे पूर्व कप्तान की दलील है कि इससे टेस्ट फॉर्मेट में लोकप्रियता बेशुमार बढ़ेगी. इससे टेस्ट फॉर्मेट को रोमांचक बनाया जा सकेगा. हालांकि, माइकल वॉन इस बात को स्वीकार करते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों से यह आसान नहीं है, लेकिन इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आईसीसी का हस्तक्षेप हो तो शायद बात बनने के आसार हैं.
माइकल वॉन ने कहा मेरी तमन्ना है कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट खेलें. दोनों टीमें वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ जरूर मैदान पर उतरती है, लेकिन पिछले लंबे वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज नहीं हुई है. मैं दोनों टीमों को टेस्ट फॉर्मेट में देखना चाहूंगा, लेकिन दोनों टीमें अपनी-अपनी सरजमीं पर टेस्ट नहीं खेल सकती. लिहाजा, दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जरूर खेल सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो दोनों जगह दोनों टीमों को भरपूर समर्थन मिलेगा.
माइकल वॉन आगे कहते हैं कि यह टेस्ट फॉर्मेट के लिए शानदार होगा. हालांकि, मैं इस बात से वाकिफ हूं कि इस मसले में बहुत सारी राजनीति है, लेकिन मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी ग्राउंड ग्राउंड या फिर एडिलेड ओवर में टेस्ट खेलने पर विचार कर सकती है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें तकरीबन 18 सालों से टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने नहीं हुई है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007-08 में खेली गई थी, लेकिन इसके बाद से दोनों टीमों का टेस्ट में आमना-सामना नहीं हुआ है.