छत्तीसगढ़

 देशभर में आज से ‘जय बापू, जय भीम  जय संविधान अभियान’ की शुरुआत करेगी कांग्रेस; लगाई जाएगी हर जिले में चौपाल

Congress start Jai Bapu Jai Bhim Jai Constitution campaign from today know all updates in hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के सम्मान में रविवार से राष्ट्रव्यापी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू करेगी। इसके अंतर्गत हर जिले में चौपाल लगाई जाएगी और महात्मा गांधी व आंबेडकर की महिमा का गुणगाान किया जाएगा।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है। वह महात्मा गांधी और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करती आई है। इसे लेकर पार्टी पूरे देश में जिलों में चौपाल लगाकर अलख जगाएगी। लोगों को बताएगी की कैसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर 17 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री ने एक ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की और भाजपा तथा उसका अनुषांगिक संगठन कैसे महात्मा गांधी और बाबा साहब का अपमान करती है। खेड़ा ने कहा कि शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर पूरे देश में एक आंदोलन शुरू किया गया है।

पार्टी को लगता था कि गृह मंत्री माफी मांगेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया, लेकिन गृहमंत्री के पक्ष में और वह भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अपमान में साझेदार बनते दिखे। खेड़ा ने कहा यह बहुत अफसोस की बात है। खेड़ा ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान का पैम्फलेट भी जारी किया। इसमें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ बताया गया है कि भाजपा 90 फीसदी आबादी के हक के खिलाफ साजिश कर रही है। भाजपा देश मे दलितों और आदिवासियो के साथ अन्याय करती है।