नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम किस हाल में है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने आखिरी 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहला देश बना, जिसने टीम इंडिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो. अब ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से जीत लिया. इस बीच BCCI में जय शाह की जगह फिलहाल सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे देवजीत सैकिया को सलाह दी गई है कि वो खराब प्रदर्शन के बीच नई टीम चुने जाने को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत को सख्त आदेश जारी करें.
बताते चलें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही आलोचनाओं में घिरे हुए थे. कोहली ने पर्थ टेस्ट में 100 रनों की शतकीय पारी जरूर खेली, इसके बावजूद वो पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बना सके. रोहित शर्मा का हाल उनसे भी बुरा रहा, क्योंकि उन्होंने 5 पारियों में मात्र 31 रन बनाए. कप्तान रोहित की फॉर्म इतनी खराब है कि सितंबर से लेकर अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 164 रन निकले हैं. नतीजन दबाव में आकर उन्हें सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप करना पड़ गया था.
12 जनवरी को BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग होने वाली है. उससे पहले एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए एक पूर्व BCCI अधिकारी ने कहा, “बहुत गलत संदेश जा रहा है. BCCI को पूरे देशभर में क्रिकेट को आगे बढ़ाना है और यह आगे बढ़ता हुआ दिखना भी चाहिए. अब समय आ गया है कि खिलाड़ियों को सख्त संदेश दिया जाए कि कोई प्लेयर इस खेल से ऊपर नहीं है. अब आवश्यकता है एक नई टीम के चयन की. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हैं और नए BCCI सचिव को अगरकर को कॉल करके सख्त संदेश देना चाहिए.”
भारत की अगली सीरीज
भारतीय टीम को साल 2025 में पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा और दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इस व्हाइट बॉल सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया अपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों को दुरुस्त कर सकती है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है.