छत्तीसगढ़

नाबालिग छात्र परीक्षा नहीं देना चाहता था…, इसलिए भेजा था स्कूल में बॉम्ब थ्रेट मेल, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

नईदिल्ली : दिल्ली के स्कूलों में बॉम्ब थ्रेट मेल मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 12वीं क्लास के छात्र ने थ्रेट मेल किया था. छात्र ने 23 स्कूलों को थ्रेट मेल किया था. आखिरी थ्रेट मेल 8 जनवरी को किया था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक छात्र ने पूछताछ में बताया इससे पहले भी कई स्कूलों को थ्रेट मेल कर चुका है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बॉम्ब थ्रेट मेल करने की साजिश में शामिल छात्र एग्जाम नहीं देना चाहता था. इस बारे में शक ना हो इसलिए और स्कूलों को भी मेल किया.

छात्र ने कम से कम छह बार बम की धमकी वाले ईमेल स्कूलों को भेजे थे. छात्र ने हर बार अपने स्कूल को छोड़कर अलग-अलग स्कूलों को मेल भेजा. अधिकारियों ने कहा कि छात्र ने खुद को शक के दायरे में आने से बचाने के लिए हमेशा मेल कई स्कूलों को टैग किया. उसने एक बार 23 स्कूलों को मेल भेजा था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि नाबालिग छात्र परीक्षा नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने बम की धमकियों के जरिए परीक्षा को टालने की योजना बनाई.

पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के सकूलों को मिलने वाले दर्जनों बम की धमकियों की पुलिस अधिकारी जांच कर रहे थे. पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में डर की ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.बता दें कि दिसंबर में ऐसी ही एक घटना में डीपीएस आरके पुरम, जीडी गोयनका स्कूल पश्चिम विहार सहित 40 से ज्यादा स्कूलों मेल मिल थे – को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी भरे मेल भेजे थे. ईमेल में कहा गया था कि स्कूल की इमारतों के अंदर छोटे बम लगाए गए हैं.