छत्तीसगढ़

गुजरात में आठ साल का बच्चा HMPV से संक्रमित पाया गया, एक और केस ने बढ़ाई टेंशन

अहमदाबाद : गुजरात में आठ साल का बच्चा HMPV से संक्रमित पाया गया है. बच्चा साबरकांठा जिले का है. इससे पहले गुरुवार को एक 80 साल के बुजुर्ग का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. इस तरह राज्य में अब तक कुल तीन HMPV केस सामने आए हैं.

बुधवार (08 जनवरी) को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक 8 साल के बच्चें में संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया था. हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में बच्चे को भर्ती कराया गया था. बाद में ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया और ये पॉजिटिव आया.