नईदिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के “फर्जी वोटरों” का जिक्र किया था। पासवान ने केजरीवाल के बयान को निंदनीय और अस्वीकार्य बताते हुए सवाल किया कि आखिर क्यों आम आदमी पार्टी (AAP) बिहारियों से नफरत करती है।
चिराग पासवान ने कहा, “केजरीवाल जी का यह बयान बेहद निंदनीय है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बिहारियों को फर्जी वोटर कहा, जो बिल्कुल गलत है। क्या आप दिल्ली में ‘दोहरी नागरिकता’ की व्यवस्था चाहती है?” पासवान ने इस बयान से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह केजरीवाल की हताशा को दर्शाता है, और वह उन प्रवासियों के वोटों पर नजर गड़ाए हुए हैं, जिन्हें पहले उन्होंने अपमानित किया है।
पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कहा, “दिल्ली के लोग अब AAP की शिकायतों से तंग आ चुके हैं। पिछले 10 सालों में AAP सरकार ने दिल्ली की सड़कों और जल आपूर्ति के मामले में जो बड़े वादे किए थे, उन पर कोई काम नहीं हुआ। इसके बजाय उन्होंने लगातार उपराज्यपाल (LG) और केंद्र से शिकायतें की हैं, जबकि LG केंद्र से आदेश प्राप्त करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अब लोग दिल्ली में ऐसी सरकार चाहते हैं, जो LG और केंद्र के साथ अच्छा संबंध रखे। मुझे विश्वास है कि 8 फरवरी को जब वोट गिने जाएंगे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘डबल इंजन’ सरकार का अनुमान सही साबित होगा और NDA की जीत होगी।”
केजरीवाल के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पासवान ने कहा, “यूपी और बिहार के प्रवासियों ने दिल्ली को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि दिल्ली वही है, क्योंकि यहां के लोग मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं।”
उन्होंने बिहार के नए गवर्नर अरिफ मोहम्मद खान से अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, “हमने इस पर चर्चा की कि कैसे यूपी और बिहार के प्रवासियों ने दिल्ली को आकार दिया। क्या केजरीवाल इन लोगों को दोहरी नागरिकता देना चाहते हैं? अब वह उद्धव ठाकरे की तरह बातें करने लगे हैं, जिनकी पार्टी भी मुंबई में इसी भाषा का इस्तेमाल करती थी।”