नईदिल्ली : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने अटकलों का बाजार गर्म दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट जर्सी की फोटो शेयर की है जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने अनुमान लगाना शुरू दिया कि इस ऑलराउंडर ने शायद टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा कि क्या यह किसी तरह का संकेत है? जबकि एक अन्य यूजर ने तो जडेजा को हैपी रिटायरमेंट तक कह दिया। मालूम हो कि जडेजा ने पिछले साल टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह वनडे और टेस्ट में टीम का हिस्सा बने रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं कर पाए थे प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा को जहां निशाने पर लिया गया था, वहीं जडेजा भी इससे अछूते नहीं रहे थे। जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद को प्रभावित नहीं कर पा रहे थे और भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों में चार ही विकेट ले पाए थे और उन्होंने बल्ले से 27 के औसत से 135 रनों का योगदान दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होंगे टीम में शामिल?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा का प्रदर्शन भी चयनकर्ताओं के निशाने पर है और बीसीसीआई की चयनसमिति उनके भविष्य को लेकर चर्चा कर सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चयनकर्ता अब जडेजा के आगे बढ़ने पर विचार कर सकते हैं। भारत को अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम 19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। इसके लिए जल्द ही टीम घोषित हो सकती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चयन समिति और मुख्य कोच गौतम गंभीर 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रहे हैं। चयनकर्ता इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि जडेजा को मौका दिया जाए या किसी युवा खिलाड़ी को चुना जाए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम जब घोषित होगी तो इससे जडेजा के भविष्य के बारे में भी संकेत मिलेंगे।