छत्तीसगढ़

रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे…, तेजस्‍वी ने कहा- नीतीश कुमार के साथ जाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी थोड़ी मारेंगे

पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ जाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी थोड़ी मारेंगे. बिहार के पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में तेजस्‍वी ने जेडीयू के साथ किसी भी राजनीतिक तालमेल की संभावना से साफ इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि बिहार में डीके बॉस की सरकार है. हालांकि उन्‍होंने यह खुलासा नहीं किया कि यह डीके बॉस कौन हैं, हालांकि उन्‍होंने कहा कि वह जल्‍द ही इस बारे में बताएंगे.

तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पत्रकारों से कहा, “मुख्‍यमंत्री कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय या निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं, मौन हैं, होश में नहीं हैं.” साथ ही कहा, “बिहार नहीं चल रहा है, प्रशासनिक अराजकता पूरी तरह से फैल चुकी है. सरकार में जो महत्‍वपूर्ण पद है, चाहे डीजीपी का पद हो या चीफ सेक्रेटरी का पद हो… यह ऑरनामेंटल रह गया है. अब तो स्‍टेज पर बैठाकर सजाने वाला भी पद नहीं रह गया है. माननीय मुख्‍यमंत्रीजी जहां भी जाते हैं, यह लोग नहीं रहते हैं.”

उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के कुछ ग्रुप हैं जो कि नीतीश कुमार का चेहरा आगे करके असली में बिहार चला रहे हैं. उन्‍होंने कहा, “हमने कल इस बात को कहा कि 90 फीसदी अधिकारी जो परफोर्मर हैं, जो मेहनती हैं, जो काम करने वाला है, उनको सेंट कर दिया जाता है, जगह नहीं दी जाती है.”

साथ ही कहा, “बिहार में डीके टैक्‍स वसूली हो रही है. ब्‍लॉक थाने में जितना भ्रष्‍टाचार है, उनका बेनिफिशियरी डीके ही हैं. बिहार में डीके टैक्‍स का ऐसा बोलबाला है कि आप सुपर सीएम कह सकते हैं यानी डीके बॉस की सरकार है. खौफ बहुत ज्‍यादा है लोगों में और केवल डीके टैक्‍स वसूली हद से ज्‍यादा बिहार में हो चली है. आने वाले समय में हम लोग यह भी बताएंगे कि कौन है और कैसे वसूली ली जा रही है क्‍या-क्‍या कारनामे रह चुके हैं. आने वाले समय में इन सारी बातों का जिक्र करेंगे.”

यादव ने कहा, “आज स्थिति देख लीजिए. इतनी बड़ी ताकत बन चुके हैं डीके कि आज मंत्रियों को आकर के उनका बचाव करना पड़ रहा है. बड़े-बड़े मंत्री और सब लोग पार्टनर हैं. हम सब लोग जान रहे हैं कि क्‍या होने का काम हो रहा है.”