नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर अभय वर्मा पर विश्वास जताया है. वर्मा इस सीट से वर्तमान विधायक हैं. भाजपा द्वारा 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के साथ ही पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
भाजपा ने करावल नगर से वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मोती नगर से पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनाव मैदान में उतारा है.
5 महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट
भाजपा की दूसरी सूची में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं पहली सूची में पार्टी ने दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. अब तक पार्टी सात महिलाओं को टिकट दे चुकी है.
महिला उम्मीदवार का नाम | विधानसभा सीट |
दीप्ति इंदौरा | मटिया महल |
उर्मिला कैलाश गंगवाल | मादीपुर (अजा) |
श्वेता सैनी | तिलक नगर |
नीलम पहलवान | नजफगढ़ |
प्रियंका गौतम | कोइंली (अजा) |
कैलाश गहलोत के खिलाफ नीलम पहलवान
नजफगढ़ से पार्टी ने नीलम कृष्ण पहलवान को उम्मीदवार बनाया है. पहलवान ढींचाऊकलां वार्ड से सबसे ज्यादा वोटों से भाजपा की पार्षद बनी थीं और अब पार्टी ने उन पर विधानसभा में भी विश्वास जताया है. नजफगढ़ में आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं.
शकूर बस्ती से पार्टी ने भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे करनैल सिंह को टिकट दिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन हैं.
प्रियंका गौतम कोंडली से उम्मीदवार
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से हाल ही में भाजपा में शामिल प्रियंका गौतम को पार्टी ने कोंडली से मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, नरेला से राज करण खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, चांदनी चौक से सतीश जैन, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, मुंडका से गजेंद्र दराल, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, हरिनगर से श्याम शर्मा और बल्लीमारान से कमल बागड़ी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.
उत्तम नगर से पवन शर्मा, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, मटियाला से संदीप सहरावत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी और सीलमपुर से अनिल गौड़ पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है.
पहली लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों के थे नाम
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इनमें 10 हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल थीं. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी.
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.