नईदिल्ली : बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी में शायद दिग्गज प्लेयर शाकिब अल हसन का साथ ना मिले क्योंकि वो गेंदबाजी एक्शन के रीव्यू टेस्ट में फेल हो गए हैं. शाकिब तब सुर्खियों में आए थे जब इंग्लैंड में एक काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया गया था, जिसके साथ-साथ उन्हें बैन भी झेलना पड़ा. मामला इंग्लैंड से बाहर निकल कर ICC तक जा पहुंचा, जहां वैश्विक क्रिकेट नियमों के तहत शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन को परखा गया.
शाकिब का पहला टेस्ट लोबॉरो यूनिवर्सिटी में करवाया गया, जो बांग्लादेशी क्रिकेटर की उम्मीद अनुरूप नहीं आया. खुद को आश्वासन देने के लिए शाकिब ने चेन्नई में एक और टेस्ट करवाया, जिसके परिणाम पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने करीब से नजर बनाई हुई थी. दुर्भाग्यवश इस बार भी रिजल्ट शाकिब के पक्ष में नहीं आ सका. ऐसे में BCB ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर बैन लगा रहेगा, लेकिन वो बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेल सकते हैं.
शाकिब अल हसन के फेल होने पर BCB ने स्टेटमेंट में लिखा, “लोबॉरो यूनिवर्सिटी के टेस्टिंग सेंटर में हुई गेंदबाजी एक्शन की जांच के बाद लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा. गेंदबाजी पर लगा बैन तभी हट पाएगा यदि जांच में उनके एक्शन को सही पाया जाता है. फिलहाल शाकिब गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, लेकिन डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है, ऐसे में बांग्लादेश टीम को उम्मीद थी कि शाकिब टीम से जरूर जुड़ेंगे. BCB चीफ फारूक अहमद और बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल शांटो का कहना था कि शाकिब यदि टेस्ट क्लियर कर लेते हैं तो उन्हें जरूर स्क्वाड में जगह मिलेगी. मगर गेंदबाजी एक्शन में फेल रहने के कारण उनकी चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह पर खतरा मंडराने लगा है. शाकिब पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं.