छत्तीसगढ़

उन्हें बताइए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, वह जाग उठेंगे…, खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को शोएब अख्तर ने दी खास सलाह

नईदिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते दिख रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगीं। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी। फैंस को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के जरिए फॉर्म में वापसी करने में कामयाब होंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह वह मैदान पर दमदार वापसी कर सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। दोनों के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली इस मैच से पहले अपनी फॉर्म में वापसी कर लेंगे। इस बीच पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कारगर नुस्खा बताया।

कैसे फॉर्म में वापसी कर सकते हैं कोहली?
अख्तर ने कहा- ‘अगर आप चाहते हैं कि विराट कोहली फिर से फॉर्म में लौटें, तो उन्हें बताइए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। वह जाग उठेंगे। हमने ऐसा अक्सर देखा है। उन्होंने मेलबर्न में शानदार पारी खेली। वह फिर से उठकर खेलने लगेंगे।’ मालूम हो कि, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 16 मैचों में तीन शतकों की मदद से 678 रन बनाए हैं। टी20 प्रारूप में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 70.28 के औसत से 492 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला विराट का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने इस दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के साथ की थी। हालांकि, वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और बाकी मैचों में रन बनाने में विफल रहे। पांच मुकाबलों की नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए और उनका औसत भी 23.75 रहा।

भारत और पाकिस्तान में कौन सी टीम है अख्तर की पसंदीदा?
इस दौरान अख्तर ने उम्मीद जताई कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा- मैं दुबई में होने वाले बड़े मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद करता हूं। कल्पना कीजिए कि विराट कोहली भारत के लिए रन बना रहे हैं, बाबर आजम पाकिस्तान के लिए रन बना रहे हैं, शाहीन और नसीम पाकिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सईम अयूब इस समय बाहर हैं, मुझे नहीं पता कि उनकी स्थिति क्या है। अगर वह और फखर जमान ओपनिंग करते हैं, तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा होगा – दूसरी टीमों के लिए यह आपदा होगी क्योंकि वे एक साथ मिलकर खतरनाक साबित हो सकते हैं। मैं उन्हें देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

वहीं, जब अख्तर से भारत और पाकिस्तान में से उनकी पसंदीदा टीम चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- भारत भी पसंदीदा है, पाकिस्तान भी पसंदीदा है। यह एक रोमांचक मुकाबला होना चाहिए। उम्मीद है कि यह उच्च स्कोर वाला मुकाबला होगा।