छत्तीसगढ़

रायपुर: समाज सेवा के लिए अग्र सेवा सोसायटी को समर्पित की गई नई सेवा गाड़ी


रायपुर। अग्र सेवा सोसायटी, रायपुर के अनुकरणीय निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए तथा सेवा कार्यों की निरंतरता को सशक्त करने के लिए, समाजसेवी दानदाता श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री सुशील सिंघल, श्री सुभाष सिंघल, और श्री अमर अग्रवाल (आर.के. ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, शंकर नगर) ने संस्था को 4-चक्के की एक नई गाड़ी समर्पित की। यह गाड़ी पगड़ी रस्म, शव फ्रीजर, मंचुरी, और अन्य सेवा के संसाधनों के कार्यों में सहायक होगी और सोसायटी अपने उद्देश्य शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में हरसंभव सहायता प्रदान कर पायेगी।


इस गाड़ी का उद्घाटन आज दानदाताओं के कर कमलों द्वारा किया गया। समारोह में अग्र सेवा सोसायटी के सदस्यों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और गरिमामय बना दिया।


दानदाता श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी के कथन की
“समाज सेवा केवल दान नहीं, बल्कि एक सच्ची मानवता की पहचान है। इस गाड़ी के जरिए, हमारी कोशिश उन परिवारों को सहायता पहुंचाने की है, जो कठिन समय से गुजर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह पहल अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगी। दानदाता श्री सुभाष सिंघल ने कहा- “समाज के लिए सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हम आशा करते हैं कि यह गाड़ी संस्था के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगी और समाज के अन्य लोगों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करेगी।श्री अमर अग्रवाल ने कहा:-“यह गाड़ी समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि समाज के सभी लोग, चाहे वे छोटे प्रयासों से ही सही, इस दिशा में योगदान दें। जब हम सब मिलकर काम करेंगे, तो समाज और सशक्त बनेगा।”
अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल ने दानदाताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे समाजसेवियों के सहयोग से यह गाड़ी न केवल हमारी संस्था के सेवा कार्यों को गति देगी, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी मजबूत करेगी। मैं विशेष रूप से श्री चिमनलाल अग्रवाल का उल्लेख करना चाहूंगा, जिनकी सेवा और समर्पण के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता। इसी तरह, हमारे सभी सदस्य अपने निःस्वार्थ सेवा भाव से संस्था को ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


इस शुभ अवसर पर संस्था के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
रमेश चंद्र अग्रवाल,चिमनलाल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नरसिह अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अशोक और अन्य।