नईदिल्ली : टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम चयन को लेकर सलाह दी है. गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में इस बात पर चिंता जताई कि हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 खिलाड़ियों का दल भेजा था, जिसमें रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल थे. उन्होंने इस बड़ी टीम को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का आकार छोटा किया जाना चाहिए.
सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण बड़ी टीम भेजना जरूरी था, लेकिन इंग्लैंड में यह तरीका नहीं अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर 16 से ज्यादा खिलाड़ी भेजे जाते हैं तो यह चयनकर्ताओं की उलझन को दर्शाता है, जो अच्छे संकेत नहीं देता. सिर्फ इसलिए कि बीसीसीआई के पास बड़ा दल भेजने का बजट है, ऐसा नहीं होना चाहिए कि सभी को भारतीय कैप दे दी जाए.”
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ अतिरिक्त गेंदबाजों को शामिल करने की सलाह दी, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इन गेंदबाजों को भारत की कैप तभी दी जानी चाहिए जब वे टीम का हिस्सा हों. उन्होंने कहा, “विदेशी दौरों पर प्रैक्टिस के लिए गेंदबाजों की हमेशा कमी रहती है, इसलिए कुछ गेंदबाजों को साथ ले जाना ठीक है, लेकिन उन्हें भारत की कैप नहीं दी जानी चाहिए.”
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैचों के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम ने केवल एक टूर मैच और इंट्रा-स्क्वॉड गेम पर फोकस किया, जो कम था. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि खिलाड़ियों की तैयारी मजबूत हो सके.