छत्तीसगढ़

हम बुमराह को लेकर अभी पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं…, रोहित शर्मा ने कहा-जिसके चलते टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह टीम का हिस्सा जरूर है लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल बरकरार है. कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया, जिसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय नहीं दिख रहा है.

रोहित शर्मा की तरफ से कहा गया कि हम बुमराह को लेकर अभी पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं, जिसके चलते टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी बुमराह की स्थिति पर अपडेट दिया. अजीत अगरकर ने कहा कि बुमराह की फिटनेस को लेकर फरवरी की शुरुआत तक इंतजार करना होगा. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, “हम इस स्तर पर जसप्रीत बुमराह के बारे में निश्चित नहीं है इसलिए हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो उनकी भूमिका निभा सके. हमने अर्शदीप सिंह को चुना.”

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में कहा, “हम बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और बीसीसीआई के मेडिकल टीम से फरवरी की शुरुआत में उनकी स्थिति के बारे में पता लगेगा.”

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान करते वक्त अजीत अगरकर ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती दो वनडे में बुमराह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, जिसके चलते हर्षित राणा को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. चीफ सिलेक्टर ने बताया कि बुमराह इंग्लैंड वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दिख सकते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.