नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब बस कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है. 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में हर बार की तरह आठ टीमें भाग ले रही होंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. मेजबान पाकिस्तान की बात करें तो उसे भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. अब पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर रहे बासित अली का कहना है कि उनकी टीम सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर पाएगी.
अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बासित अली ने कहा कि उन्हें मिडिल ऑर्डर पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी लग रहा है. उन्होंने कहा, “मुझे चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाजी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है. बाकी टीमों के पास ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर डगमगाता दिख रहा है. मुझे नंबर 5, 6 और 7 को लेकर परेशानी है. मैं कह रहा हूं कि सउद शकील को रखना चाहिए.”
बासित अली ने पाकिस्तान टीम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, “पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट आसान नहीं रहेगा. माना ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराया, दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराया लेकिन वे दोनों द्विपक्षीय सीरीज थीं. मगर जब ICC इवेंट होता है, तो सब टीम एक-दूसरे को दबोचने आती हैं. सब सोचते हैं कि पकड़ लो पकड़ लो.”
पाकिस्तान 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता है, लेकिन उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ पाना आसान नहीं होगा. भारतीय टीम अक्सर आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान पर भारी पड़ती आई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पिछले डेढ़ साल के अंदर 2 ICC ट्रॉफी जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में WTC फाइनल और फिर उसी साल वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं बांग्लादेश भी बड़े उलटफेर करने में सक्षम है, इसलिए पाकिस्तान की सेमीफाइनल तक की राह वाकई में मुश्किल नजर आ रही है.