नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस बार मुद्दा टीम इंडिया के सरहद पार जाने का नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल लोगो/चिन्ह से जुड़ा है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखवाने से इनकार कर दिया था. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया सामने रखते हुए ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया है.
एक पाकिस्तानी मीडिया संस्था के हवाले से ICC के सूत्रों ने बताया कि अपनी जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो/चिन्ह लगाना प्रदेश देश की जिम्मेदारी बनती है. सभी टीमों को इस नियम का पालन करना होता है. आईसीसी ने स्पष्ट रूप से उन अफवाहों को खारिज किया था, जिनमें दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने अपनी टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना किया. यह भी बताया गया कि जो भी टीम इस नियम का उल्लंघन करेगी, उस पर सख्त कार्यवाई की जा सकती है.
केवल आईसीसी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों से भी जानकारी मिली है कि टीम इंडिया की जर्सी से पाकिस्तान नाम हटाए जाने की खबरें निराधार हैं. यहां तक कि पीसीबी के किसी अधिकारी ने इस संबंध में किसी से संपर्क नहीं साधा है. यह अपडेट ऐसे समय में सामने आया है जब बीसीसीआई पर आरोप लग रहे हैं कि वह क्रिकेट में राजनीति का एंगल लाने का प्रयास कर रहा है. याद दिला दें कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर कई हफ्तों तक जद्दोजहद छिड़ी रही थी. अब हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच दुबई में खेले जाएंगे.