छत्तीसगढ़

IND vs ENG: क्या चेन्नई में भी धुंध है?…, दूसरे मैच में विफल रहने पर सुनील गावस्कर ने लिए हैरी ब्रूक के मजे

नईदिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक के मजे लिए। मालूम हो कि दूसरे टी20 मैच से पूर्व ब्रूक ने कहा था कि कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेले गए पहले मैच के दौरान धुंध के कारण उन्हें वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर संघर्ष करना पड़ा था। ब्रूक हालांकि, चेन्नई में भी वरुण का शिकार बने और बड़ी पारी नहीं खेल सके जिसके बाद गावस्कर ने इंग्लैंड के उपकप्तान के मजे लिए।

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। बटलर ने दो विकेट गिरने के बाद पावरप्ले तक टीम को संभाले रखा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। ब्रूक इस तरह आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन ही बना सके।

ब्रूक के आउट होने के बाद गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘एक बार फिर वरुण ने ही विकेट लिया। आपको धुंध की जरूरत नहीं है। वरुण की गेंद सीधे स्टंप पर गई।’ इस पर शास्त्री ने कहा, आपने सही कहा। चेन्नई में मौसम पूरी तरह साफ है। ईडेन गार्डेंस पर थोड़ी धुंध थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। उसे कोई आइडिया नहीं था कि गेंद कहां गई। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती उन्हें देख रहे थे। शायद पूछ रहे हों कि क्या यहां कोई धुंध है।

वरुण ने झटके दो विकेट
वरुण ने पहले मैच के बाद दूसरे टी20 में भी प्रभावित किया और दो विकेट झटकने में सफल रहे। उन्होंने ब्रूक के अलावा जैमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया। इससे पहले, वरुण ने कोलकाता में तीन विकेट लिए थे और भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 ब्रूक ने क्या कहा था?
ब्रूक ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, वरुण काफी अच्छा गेंदबाज है, लेकिन उस रात धुंध के कारण उसे खेलना काफी मुश्किल था। उम्मीद है कि चेन्नई में हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे। टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे मुश्किल काम है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाता हूं।