छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव, प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर हुआ मंथन, टीएस बाबा बोले- आज जारी होगी कांग्रेस की सूची

रायपुर: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां भाजपा पार्टी में प्रत्याशियों की घोषणाओं का दौर शुरु हो चुका है. वहीं विधानसभा की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस में मंथन जारी है. राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. आज यानी 26 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि कांग्रेस की सूची आज जारी होगी.

कांग्रेस मुख्यलय में परिचर्चा में प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने बैठक को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सचिन पायलेट आज आएंगे और 6 बजे से बैठक लेंगे. आज शेष प्रक्रिया पर मंथन कर रहे है, शिकायतों को लेकर भी चर्चा कर रहे है. आज की बैठक में 80% सिंगल नामो पर चर्चा हो चुकी है.

EVM की परेशानियों को लेकर कांग्रेस आज निर्वाचन आयोग जाएगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि चुनाव में EVM के उपयोग पर चर्चा की गई है. कांग्रेस EVM पर लिखित में पहले आवेदन कर चुकी है. आयोग जाकर समझा जाएगा कि व्यवस्था क्या है.भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर पूर्व उपमुख़्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी के सूची आने के बाद कलेश स्पष्ट है. कांग्रेस पार्टी, बीजेपी की स्तिथि देख रही है. हर चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिलती है. बस इसे संभालने की जरूरत है.