नईदिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर वैसे तो हमेशा ही फैंस की नजरें रहती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में ये चर्चा लगातार तेज हुई है. पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी और फिर गर्दन के दर्द के कारण रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए उपलब्ध न होने के कारण उनको लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं. अब विराट ने रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बता दिया है और ऐसे में उन्होंने सबकी नजरों से दूर अलग से अभ्यास भी शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि विराट ने इसके लिए अपने बचपन के कोच के बजाए टीम इंडिया के ही एक पूर्व कोच की मदद ली है.
विराट कोहली के लिए पिछला साल हर फॉर्मेट में बेहद खराब गुजरा. पूरे साल में उनके बल्ले से सिर्फ 3 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर निकला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में लगाया एक शतक और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगाई फिफ्टी शामिल थी. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी के बाद उन्हें ड्रॉप करने और रिटायर करने की मांग हो रही है. वहीं बीसीसीआई की ओर से डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फरमान भी आ गया, जिसके बाद हर कोई यही देखना चाहता था कि क्या विराट-रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इसे मानेंगे.
मुंबई में शुरू रणजी की तैयारी
रोहित शर्मा ने तो मुंबई की ओर से एक मैच खेल भी लिया लेकिन विराट की बारी अब है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने दिल्ली क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट को बता दिया था कि वो 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. अब लगता है कि विराट वहां जाकर सिर्फ औपचारिकता पूरी नहीं करना चाहते, बल्कि अपनी छाप भी छोड़ना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ही विराट ने मुंबई में अभ्यास भी शुरू कर दिया. शनिवार 25 जनवरी को विराट के बैटिंग प्रैक्टिस के कुछ वीडियो सामने भी आए.
RCB के पूर्व कोच के साथ इस कमजोरी पर काम
विराट की इस बैटिंग प्रैक्टिस की दो बातें खास रहीं. पहला, उन्होंने अपने बचपन के कोच नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टीम इंडिया में कोच रहे संजय बांगर की मदद ली है. बांगर इस प्रैक्टिस सेशन में कोहली की मदद करते दिखे. दूसरा, कोहली ने उस कमजोरी पर काफी काम किया, जिसने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि लगभग हर जगह उन्हें परेशानी में डाला है. ये कमजोरी है- बैकफुट पर बैटिंग. कोहली ने लगातार बैकफुट पर डिफेंड और कट जैसे शॉट्स खेलने की कोशिश की.
चैंपियंस ट्रॉफी की भी तैयारी
एक और बात इन वीडियो के जरिए सामने आई है. विराट सिर्फ रेड बॉल के लिए ही प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं, बल्कि व्हाइट बॉल की भी तैयारी कर रहे हैं. उन्हें सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच रेड बॉल से खेलना है लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें उतरना है, जहां टीम इंडिया की सफलता उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी. कोहली ने पिछले साल श्रीलंका में जो 3 वनडे मैच खेले थे, उनमें एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. ऐसे में कोहली अपने बेस्ट फॉर्मेट की नाकामी को भी पीछे छोड़ना चाहेंगे.