छत्तीसगढ़

बीसीसीआई ने बुमराह को दिया पॉली उमरीगर अवॉर्ड…, इस खिताब के लिए विजेता खिलाड़ी को मिलेगा 15 लाख रुपए

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई मौकों पर घातक प्रदर्शन कर चुके हैं. बुमराह हर फॉर्मेट में कमाल दिखा चुके हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़े खिताब से सम्मानित किया है. बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर चुना गया है. उन्हें पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया गया है. बीसीसीआई का नमन अवॉर्ड कार्यक्रम चल रहा है.

बुमराह को साल 2023-24 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है. उन्हें इसी वजह से पॉली उमरीगर खिताब से सम्मानित किया गया. बुमराह का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 205 विकेट झटके हैं. वहीं वनडे में 149 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट हासिल किए हैं. वे टीम इंडिया के लिए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

बुमराह को कितनी मिलेगी प्राइज मनी –

पॉली उमरीगर अवॉर्ड बीसीसीआई के सबसे बड़े खिताब की लिस्ट में शामिल है. इस अवॉर्ड के साथ-साथ बीसीसीआई कैश प्राइज भी देती है. खबर के मुताबिक इस खिताब के लिए विजेता खिलाड़ी को 15 लाख रुपए दिए जाते हैं. लिहाजा बुमराह को भी कैश प्राइज मिलेगा.

बुमराह को तीसरी बार मिला बीसीसीआई का बड़ा खिताब –

बुमराह को पॉली उमरीगर खिताब तीसरी बार मिला है. उन्होंने 2018-19 सीजन के लिए इस खिताब से सम्मानित किया गया था. वहीं इसके बाद 2021-22 में भी यह खिताब मिला था. अगले पिछले सीजन की बात करें तो शुभमन गिल को पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने 2022-23 सीजन के लिए यह खिताब जीता था.