नईदिल्ली I पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ कराने और आतंकवादी गतिविधियों को बनाए रखने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन मुस्तैद भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से उनकी हर कोशिश पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की एक और साजिश का बड़ा खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकियों ने लॉन्चिंग पैड और टेरर कैंप लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास बना रखे हैं.
पाकिस्तान की एक और साजिश का खुलासा हुआ है. पड़ोसी मुल्क में बैठे आतंकियों के आकाओं ने लॉन्चिंग पैड और टेरर कैंप लाइन ऑफ कंट्रोल के पास खोल रखे हैं. इन लॉन्चिंग पैड और टेरर कैंप्स को इस तरीके से री-लोकेट किया गया है ताकि यह बॉर्डर के बेहद ही करीब हो और वहीं से इन्हें नियंत्रित किया जा सके.
ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड में प्रशिक्षित आतंकी
यह भी खुलासा हुआ है कि ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड में प्रशिक्षित आतंकियों को रखा गया है और इनकी अगुवाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई खुद कर रही है.
सुरक्षा बलों को इस बात की भी जानकारी हाथ लगी है कि जो अफगानिस्तान में बैठे हुए पाकिस्तानी आतंकी थे उनको अब शिफ्ट करके अपने देश पेशावर, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में रखा गया है और यह सब कुछ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर ही हो रहा है.
PoK में 3 क्लस्टर में चलाए जा रहे टेरर कैंप
सूत्रों ने यह भी बताया कि 3 क्लस्टर में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इन टेरर कैंप को चलाया जा रहा है. आतंकी संगठन लश्कर, जैश, अल बदर हरकत उल मुजाहिदीन की तरफ से यह कैंप मनशेरा, मुजफ्फराबाद और कोटली जैसे शहरों चलाए जा रहे हैं.
पिछले दिनों भी एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई थी कि एलओसी के पास बुलाए गए टेरर कैंप लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं. सूत्रों का दावा था कि आतंकियों की हरकत का नक्शा देखने पर यह बात सामने आई कि उनके पास कई एंट्री रूट हैं. और ये सब रास्ते किसी तरह की अनहोनी की घटना, आतंकियों की ओर से गोलीबारी से बचने और सुरक्षा बलों को व्यस्त रखने के लिए हैं.