नईदिल्ली I क्वीन एलिजाबेथ का बीती रात निधन हो गया. उनके साथ जुड़े न जाने कितने अनसुने किस्से कई लोगों के हैं. ऐसा ही एक किस्सा साउथ के सुपरस्टार कमल हासन का भी है. कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्में दी हैं, जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी उनके जीवन की रही जो आज तक पूरी नहीं हो पाई. इस फिल्म का नाम है ‘मरुधनायगम’. ये कमल हासन की वो फिल्म है, जिसके सेट पर क्वीन एलिजाबेथ 2 पहुंची थीं. इस फिल्म में एलिजाबेथ के शूट के लिए कमल हासन ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे.
एलिजाबेथ संग शूटिंग के लिए कमल हासन ने खर्च कर दिए 1.5 करोड़
कमल हासन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन ‘मरुधनायगम’ एक ऐसी फिल्म रही, जो कभी पूरी नहीं हो पाई, जिसका मलाल आज भी कमल हासन को है. दरअसल, आज एक इंटरनेट यूजर ने इस फिल्म की शूटिंग के समय की एक तस्वीर शेयर की है, जब क्वीन एलिजाबेथ 2 चेन्नई पहुंची थीं. उस वक्त क्वीन एलिजाबेथ 2 ने मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के साथ इस फिल्म के सेट पर 20 मिनट का समय बिताया था. यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि वो कमल हासन की फिल्म ‘मरुधनायगम’ के फिर से आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब तक पूरी नहीं हो पाई है ये फिल्म
यूजर ने आगे कहा कि, कमल हासन के अलावा फिल्म में कोई और फिट नहीं बैठता है. बता दें कि, इस फिल्म के लिए महारानी एलिजाबेथ 2 ने भी शूटिंग की थी. इस शूट के लिए कमल हासन ने पूरे 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म अब तक कंप्लीट नहीं हो पाई. ये एक हिस्टोरिकल फिल्म है जो अब तक रुकी हुई है. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग साल 1997 में शुरू हुई थी, जबकि इस फिल्म की कहानी पर काम साल 1991 में ही शुरू कर दिया गया था.
चेन्नई में एमजीआर फिल्म सिटी में शुरू हुई थी ये फिल्म
इस फिल्म को उस वक्त की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा था क्योंकि इस फिल्म का बजट उस वक्त 80 करोड़ रुपये था. क्वीन एलिजाबेथ 2 का फिल्म में होना कमल हासन को बेहद पसंद था. यही वजह है कि अक्टूबर 1997 में जब ये फिल्म चेन्नई में एमजीआर फिल्म सिटी में शुरू हुई थी, उस वक्त क्वीन एलिजाबेथ 2 मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आई थीं.
18वीं शताब्दी के योद्धा मोहम्मद यूसुफ खान पर आधारित थी ‘मरुधनायगम’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कमल हासन की फिल्म ‘मरुधनायगम’ 18वीं शताब्दी के एक योद्धा मोहम्मद यूसुफ खान पर आधारित थी. इस फिल्म में केट विंसलेट, कमल हासन के अपोजिट मुख्य किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
कमल हासन की कई और फिल्में भी नहीं हो पाईं अब तक पूरी
कमल हासन की न सिर्फ ‘मरुधनायगम’ ही एक ऐसी फिल्म रही जो आज तक बन नहीं पाई बल्कि कई और भी फिल्में ऐसी रही हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाईं. इन रुकी हुई फिल्मों में ‘मर्मयोगी’ और ‘साबाश नायडू’ भी हैं. हालांकि, अब कमल हासन के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वो इन रुकी हुई फिल्मों को फिर से बनाना चाहते हैं. इन फिल्मों को लेकर हाल ही में कमल हासन ने कहा कि उन्हें अब उन रुकी हुई फिल्मों में रुचि आ गई है क्योंकि ये काफी वक्त से रुकी हुई हैं. कमल हासन का कहना है कि अगर इन फिल्मों के लिए कुछ सही लोग सामने आएं और इन्हें फिर से शुरू करें, तो वो इन फिल्मों को फिर से शुरू कर सकते हैं.