नईदिल्ली I गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए जारों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के ऑटोरिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान एक रिक्शा चालक ने उन्हें अपने घर डिनर का न्यौता दिया. लेकिन CM जब रिक्शा चालक के घर जाने के लिए निकले तो गुजरात पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान उनकी नोकझोक हो गई.
अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित करने के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के निवासी विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो-रिक्शा चालक ने केजरीवाल से उनके घर पर रात का खाना खाने का अनुरोध किया. चालक ने कहा कि “मैं आपका प्रशंसक हूं. सोशल मीडिया पर मैंने जो वीडियो देखा, उसमें आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे. तो, क्या आप मेरे घर रात के खाने के लिए आएंगे?” इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए तुरंत हामी भर दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि “पंजाब और गुजरात के ऑटोवाले मुझसे प्यार करते हैं. क्या मुझे आज शाम आना चाहिए? रात 8 बजे.”
दहलीज पर मिलेगी RTO सुविधाएं
सीएम देर शाम जब ऑटो चालक के घर जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके जवाब में केजरीवाल कह रहे हैं कि- मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इससे पहले सभा में केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से वादा किया कि वह उन्हें उत्पीड़न से बचाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनकी दहलीज तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक गुजरात के अहमदाबाद शहर में ऑटोरिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने चालकों से अनुरोध किया कि वे दिल्ली की तरह यहां भी अपने यात्रियों के बीच और सोशल मीडिया के माध्यम से आप का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग 1.5 लाख चालकों को दो बार पांच-पांच हजार रुपये का भुगतान किया. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आपको लाइसेंस के नवीनीकरण, स्वामित्व परिवर्तन और परमिट या आरसी से लोन हटवाने जैसे कार्यों के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. हमने एक फोन नंबर दिया है. कॉल करें और दिल्ली सरकार का एक अधिकारी आपके दरवाजे पर खुद पहुंचेगा. आप अपने लाइसेंस का नवीनीकरण उसी तरह करवा पाएंगे जैसे आप फोन पर पिज्जा ऑर्डर करते हैं.
रिश्वत के तौर पर दिया जाने वाला पैसा बचेगा
केजरीवाल ने कहा कि इससे रिश्वतखोरी रुकेगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दिया जाने वाला पैसा बच जाएगा. उन्होंने कहा, आपको कोई रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन इसके लिए आपको आप की सरकार बनानी होगी. कार्यक्रम में मौजूद कुछ ऑटोरिक्शा चालकों ने दावा किया कि उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत लागू आदेश की अवज्ञा) के तहत पुलिस द्वारा परेशान किया गया था.
“दिल्ली जैसा कदम गुजरात में भी उठाएंगे”
केजरीवाल ने कहा दिल्ली में भी उत्पीड़न के लिए इस (धारा) 188 का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने लोगों को धारा-188 से मुक्त कर किया और गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे. आप नेता ने कहा कि पार्टी अपने वादे के अनुरूप 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी जिससे ऑटोरिक्शा चालकों को पैसे बचाने और महंगाई से निपटने में मदद करेगी.