छत्तीसगढ़

कोरोना मामलों में आयी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 4369 नए मामले दर्ज, घटकर इतने रह गए एक्टिव मामले

नईदिल्ली I आज कोरोना वायरस को लेकर बड़ी राहत की खबर है. देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या 5 हजार से नीचे आ गई. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 हो गई है. स्वास्थय मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 46 हजार 347 है. 

मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 468 टेस्ट हुए. वहीं, कोरोना से मरने वालों के कुल मौत के आंकड़ों को देखें तो ये संख्या 5 लाख 28 हजार 185 हो गई है. वहीं, देश में दर्ज हुए कुल आंकड़ों में से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.

तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान

इसके अलावा, देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब भी तेजी से चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 लाख 67 हजार 644 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब देशभर में 215 करोड़ 47 लाख 80 हजार 693 लोगों को डोज दी जा चुकी है.