छत्तीसगढ़

बाबर आजम अपने दोस्तों को ही टीम में जगह देते हैं? पाकिस्तानी कप्तान पर बड़ा हमला

नईदिल्ली I एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका से करारी हार झेलनी वाली पाकिस्तानी टीम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने तो बाबर आजम की टीम के खिलाड़ियों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सारे ऐसे खिलाड़ी जमा कर लिए हैं जो साथ खेलकर आगे नहीं बढ़ पाएंगे और उनमें सुधार की गुंजाइश काफी कम है. यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा पर भी सवाल खड़े किए जिन्होंने भारतीय पत्रकार के साथ बदसलूकी की थी. बाबर आजम ने ये भी कहा कि शोएब मलिक को उन खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहिए जो कि पाकिस्तानी टीम में दोस्ती के बूते बने हुए हैं.

सिर्फ युवा खिलाड़ी पाकिस्तान को नहीं जिता सकते

सलमान बट्ट ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, ‘बिल्कुल युवा खिलाड़ी टीम में होने चाहिए लेकिन टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण होना जरूरी है. वो अपने जैसे खिलाड़ियों के बीच में खेलकर परिपक्व नहीं होंगे बल्कि इसके लिए आपको अपने आस-पास अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है. आपकी प्रक्रिया ऐसी है कि आपने सारे एक जैसे खिलाड़ी जमा कर लिए हैं. जब सभी एक जैसे खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे तो उनमें सुधार की दर कम हो जाती है. इंसान हमेशा तभी बेहतर होता है जब वो अपने से बेहतर में जाता है.’

क्या बाबर आजम दोस्तों को दे रहे हैं टीम में जगह?

सलमान बट्ट ने शोएब मलिक को भी सलाह दी कि वो पाकिस्तानी टीम की यारी दोस्ती की बात को जरा खुलकर बताएं. बट्ट बोले, ‘शोएब मलिक ने अभी कहा था कि पाकिस्तान में यारी-दोस्तियां निभाई जा रही हैं. मलिक को बताना चाहिए कि वो किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.’ बता दें एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद शोएब मलिक ने ट्वीट किया था, ‘हम कब दोस्ती और पसंद- नापसंद की संस्कृति से बाहर निकलेंगे. अल्लाह हमेशा ईमानदार की मदद करता है.’

एशिया कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी. बाबर आजम फ्लॉप रहे और रिजवान ने रन बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का सबब ही बना. साथ ही मिडिल ऑर्डर भी बेहद कमजोर दिखाई दिया. इसलिए पाकिस्तानी टीम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.