छत्तीसगढ़

उबड़-खाबड़ सड़क से नाराजगी, अनोखे अंदाज में गड्ढे के पास किया विरोध-प्रदर्शन

बेंगलुरु I कर्नाटक में खराब सड़कों और अनगिनत गड्ढों को लेकर लगातार अनोखे अंदाज में प्रदर्शन होते रहे हैं. करीब 3 साल पहले राजधानी बेंगलुरू में खस्ताहाल सड़कों को लेकर नाराजगी जताते हुए एक कलाकार खुद अंतरिक्ष यात्री बना और यहां की उबड़-खाबड़ सड़क पर मून वॉक किया. इसी तरह जर्जर सड़क पर यमराज के रूप में उतर कर सड़क ठीक कराने की मांग की गई, लेकिन अब उडुपी में सड़कों पर गड्ढों को ठीक किए जाने की मांग को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.

नित्यानंद ओलाकाडु कल बुधवार को उडुपी में जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर ‘उरुलु सेव’ नाम की एक परंपरा के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया. ‘उरुलु सेव’ आमतौर पर मंदिरों में किया जाने वाला एक धार्मिक अनुष्ठान है और इसमें समाज के कल्याण के लिए जमीन पर लुढ़कना भी शामिल है. उन्होंने एक प्रदर्शन से पहले एक नारियल तोड़ा और सड़क पर गड्ढों को ‘आरती’ चढ़ाकर अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

‘सड़कों की स्थिति लगातार खराब’

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़कों की स्थिति खराब है. तीन साल पहले आवंटित निविदा के बावजूद सड़कों की दयनीय स्थिति बनी हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “कोई भी कोई मुद्दा नहीं उठा रहा है. इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री भी इस रास्ते से गुजर चुके हैं. अब सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां आना चाहिए.

मून वॉक के स्टाइल में प्रदर्शन

इसी तरह का अनोखा प्रदर्शन 3 साल पहले 2019 में बेंगलुरू में किया गया था. जब एक शख्स आधी रात को अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में राजधानी की सड़कों पर दिखा था. एक कलाकार ने टूटे-फूटे सड़कों को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा पहनी थी. यह मामला बेंगलुरु के मागड़ी रोड का था जहां पर एक कलाकार अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में धरती पर मून वॉक करते हुए अपना विरोध जताया. कलाकार बादल ननजुंद स्वामी ने सड़क पर मून वॉक इसलिए किया जिससे प्रशासन को बेंगलुरू की सड़कों की हालत समझ में आ जाए.

बादल पहले भी अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. साल 2015 में गड्ढेयुक्त सड़कों से निजात दिलाने के लिए सड़क पर मगरमच्छ उतार दिया था. हुआ यूं कि उन्होंने सड़क के बीचों-बीच मगरमच्छ बना दिया था. तब यह बेहद चर्चित हो गया और इससे शर्मसार महानगर पालिका को गड्डों को भरने का काम शुरू करना पड़ा था. इसी तरह 2016 में कन्नड़ फिल्मों की एक अभिनेत्री सोनू गौड़ा जल परी के रूप में खस्ताहाल सड़कों दिखाई दी थी. बादल ने ही सोनू को जल परी बनाया था और वह अपने इस अंदाज के लिए बेहद लोकप्रिय हो गए थे.