बेंगलुरु I कर्नाटक में एक भीषण हादसे में 11 मजदूरों से भरा ऑटो रिक्शा नहर में जा गिरा. इस हादसे में सभी मजदूर पानी में डूब गए थे. बचाव टीम ने अभी तक 3 शवों को बरामद किया है वहीं 6 लोग लापता हो गए थे. यह हादसा राज्य की तुंगभद्रा नदी की नहर में ऑटो गिरने से हुआ है. अभी भी गोताखोरों की टीम अन्य लापता लोगों की तलाश में लगी है वहीं बाकियों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
यह घटना कर्नाटक के बेल्लारी जिले की है. यहां पर एक ऑटो में सवार होकर 11 मजदूर खेती के काम के लिए जा रहे थे. इस दौरान ऑटो तुंगभद्रा नदी की एक नहर के पास से गुजर रही थी. यह बेल्लारी के कोलागल गांव के पास है. इस दौरान ऑटोरिक्शा का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे 6 लोग लापता हो गए थे. बाद में बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर बाकियों को नहर से बचा लिया है.
गोताखोरों ने अभी तक 3 लोगों के शव बरामद किए हैं वहीं बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि अभी भी नहर में 3 लोग लापता हैं जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.