नईदिल्ली I सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा पुलिस ने केस की जांच में असल पहलू सोनाली फोगाट के फोन की जांच ही नहीं की. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सोनाली फोगाट के I-Phone की अबतक जांच नहीं की थी. सूत्रों के मुताबिक, गोवा पुलिस को सोनाली के फोन का पासवर्ड तक नहीं पता है, जिससे संभावना है कि केस में कई सबूत सामने आ सकते हैं. केस अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच में जुटे गोवा पुलिस के अधिकारियों से सोनाली के फोन का पासवर्ड पूछा, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने परिवार से सोनाली के फोन का पासवर्ड पूछा, जिसके बाद उन्होंने सीबीआई को उनके आई-फोन का पासवर्ड बताया. अब माना जा रहा है कि सीबीआई सोनाली के फोन की गहन जांच करेगी, जिससे कई खुलासे होने की आशंका है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी, जिससे गोवा पुलिस ने सोनाली के फोन की जांच नहीं की. सीबीआई, माना जा रहा है कि अपनी स्तर पर इसकी भी जांच कर सकती है. हालांकि सोनाली फोगाट का फोन कई सबूत सामने ला सकता था.
निधन से पहले आया था सोनाली का फोन
बीजेपी नेता के परिवार ने भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपने निधन से पहले परिवार को फोन किया था और कथित रूप से कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. परिवार के दावे के मुताबिक सोनाली ने अपने खाने में कुछ मिलाने की बात बताई थी, जिससे उनकी तबियत बिगड़ रही थी. फिर अचानक एक रात खबर आई की सोनाली की हर्ट अटैक से मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया था कि सोनाली की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से नहीं हुई, बल्कि उन्हें जहर दिया गया था.
परिवार की मांग पर सीबीआई कर रही जांच
परिवार की ही मांग थी कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, जिसके बाद गोवा सीएम ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर केस में सीबीआई जांच की मांग की थी. बाद में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की. इसके लिए सीबीआई की टीम गोवा भी पहुंची, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी कई पहलुओं को खंगालने में जुटी है. नए सिरे से जांच के लिए सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट के परिवार से भी पूछताछ कर रही है.