जम्मू I जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी पर लंबे वक्त बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई पार्टी की जानकारियां देंगे. कांग्रेस का दामन छोड़ने के करीब एक महीने बाद गुलाम नबी कल फिर से मीडिया से रूबरू होंगे और अपनी राजनीतिक रणनीति की जानकारी देंगे. गुलाम से नई पार्टी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करूंगा.’
बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए अपनी नई पार्टी का ऐलान किया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने साफ किया था कि पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह जनता ही तय करेगी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि, ‘मेरी पार्टी का नाम हिंदुस्तानी होगा जिसे सभी आसानी से समझ सकें.’
विशेष राज्य के दर्जे पर पलटे थे आजाद
आजाद ने पहले जम्मू-कश्मीर राज्य में विशेष राज्य का दर्जा वापस दिलाने की बात कही थी. लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि वह राज्य की जनता को गुमराह नहीं करेंगे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि देश के शीर्ष सदन में बहुमत आने पर ही ऐसा हो सकता है जो कि कांग्रेस की तरफ से फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार ने 2019 में हटाया था. यह पीएम मोदी की सरकार के बड़े फैसलों में से एक था. रैली के दौरान आजाद ने उन नेताओं पर निशाना साधा था जिन्होंने कहा था कि वह राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद चुप रहे.
एक महीने पहले दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आजाद ने 5 पेजों का इस्तीफा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए लिखा था. इस इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए थे. आजाद ने राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली थी और कहा था कि कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों की पूछ नहीं है बल्कि अनुभवहीन लोग पार्टी चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को भी थोखा बताया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कठपुतली होगा.