छत्तीसगढ़

नहीं बच पाएंगे देशभर में फैले ड्रग्स माफिया, 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नईदिल्ली I देशभर में फैले ड्रग्स माफिया के जाल पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. CJI ललित ने बताया कि पिछले CJI रमना ने एक चिट्ठी के आधार पर इस मसले पर संज्ञान लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने आज सॉलिसीटर जनरल को नोटिस जारी कर अपनी सहायता के लिए कहा. वकील शोएब आलम को भी एमिकस क्यूरी नियुक्त किया. 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

पूरे देश में ड्रग्स के माफिया का जाल बिछा हुआ है. पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित तमाम प्रदेशों में ड्रग्स माफिया सक्रिय हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक्शन लिया है. देशभर में फैले ड्रग्स माफिया जाल पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है. सीजेआई यूयू ललित ने बताया कि पिछले सीजेआई जस्टिस रमन्ना ने एक चिट्ठी पर संज्ञान लिया था. देशभर से ड्रग्स के कई मामले सामने आए हैं. कई हाइप्रोफाइल केसों में ड्रग्स कनेक्शन मिला था. हाल ही में टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मामले में भी ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था.

दिल्ली पुलिस ने जब्त की थी 20 टन हेरोइन

कुछ ही दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम को मुंबई में एक बड़ी सफलता मिली थी. स्पेशल सेल ने मुंबई के नवा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन जब्त की थी. ये दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी. इंटरनेशनल मार्केट में इस ड्रग्स की कीमत करीब 1725 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस के होश भी गुम हो गए. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और बड़ी खेप बरामद की थी. दिल्ली पुलिस ने 1200 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया था.

अफगान नागरिकों ने किए थे खुलासे

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने ही पुलिस को बताया था कि मुंबई के पोर्ट पर कंटेनर हैं. इन कंटेनरों में ड्रग मौजूद हैं. ये मामला इसलिए बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल फोरम पर कुछ ही दिन पहले अफगानिस्तान का ड्रग्स माफिया नूरजही जो लंबे वक्त से अमेरिका की जेल में बंद था, उसे छोड़ा गया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान की जेल में बंद अमेरिकी नागरिक के बदले नूर को रिहा किया है.