जयपुर I राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. शांति धारीवाल ने सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गद्दारों को पुरस्कार वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही इशारों ही इशारों में उन्होंने जयपुर पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन पर भी हमला बोला. धारीवाल ने कहा कि वह सचिन पायलट को सीएम बनाने के मिशन पर लेकर आए थे. उन्होंने विधायकों से पक्षपातपूर्ण तरीके से बात की.
मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि बगावत करने वाले को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस संगठन महासचिव आए थे. धारीवाल ने कहा कि विधायकों से पक्षपात करने को लेकर उनके पास सबूत हैं. इसके साथ ही धारीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस के वफादार सिपाही हैं.वह हमेशा अनुशासित कार्यकर्ता रहे हैं. इसीलिए गद्दारी करने वालों को पुरस्कार दिया जाए यह बर्दास्त नहीं करेंगे.
डिप्टी CM होते हुए भी पायलट ने की थी बगावत
शांति धारीवाल ने कहा कि 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट आया था. तब सोनिया गांधी ने हर हालत में कांग्रेस सरकार को बचाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद वे लोग करीब 34 दिनों तक लगातार होटल में रहे. पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री होते हुए भी सचिन पायलट ने बगावत की. शांति धारीवाल ने अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाने का षड्यंत्र रचने का आरोप अजय माकन पर लगाया है.
गद्दारों को इनाम बर्दाश्त नहीं-धारीवाल
बात दें कि रविवार रात से राजस्थान में सियासी संकट लगातार जारी है. कांग्रेस के लिए सरकार बचाना एक चुनौची बन गया है.गहलोत गुट के विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनका कहना है कि पायलट को सीएम बनाना वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.शांति धारीवाल ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस शख्स ने सरकार गिराने की कोशिश की , जिसने कांग्रस से गद्दारी की उसको सीएम नहीं बनने देंगे. धारीवाल ने कहा कि जिसने विधायकों को होटल में ठहराया था उसको सीएम बनाने की बात की जा रही है. यह बर्दाश्त नहीं है.
अजय माकन पर भी धारीवाल का निशाना
इसके साथ ही राजस्थान की लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है. अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी को राजस्थान का घटनाक्रम बताया. सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर उनसे लिखित रिपोर्ट मांगी है. वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख भी दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं. लेकिन उनका कहना है कि वह राजस्थान के मुद्दे पर बात के लिए नहीं बल्कि नवरात्रि के लिए दिल्ली आए हैं.