छत्तीसगढ़

देश में कोरोना के मामलों में राहत, 24 घंटे में आए 3230 नए केस; 32 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार तीन दिनों से कोरोना के 5 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 3,230 नए मामले सामने आए हैं।

32 मरीजों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,255 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ एक्टिव केस घटकर अब 42,358 हो गए हैं। एक दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,057 की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 32 मरीजों की मौत हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत हुई।

देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 75 हजार 473 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 28 हजार 562 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.10 हो गया है। रिकवरी रेट 98.72 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर 1.18 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.58 फीसद है।

कितना हुआ टीकाकरण?

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। कोरोना वैक्सीन की अब तक 217.82 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 94.77 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा 20.42 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई गई है।