नईदिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी छह अक्टूबर को कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि सोनिया गांधी अकेले इस यात्रा में शामिल होंगी या उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी मां के साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शिरकत करेंगी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. राहुल गांधी अगले 21 दिन में कर्नाटक में 511 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब सोनिया गांधी यात्रा में भाग लेंगी.
राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी, उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई हुई थीं. राहुल गांधी इस यात्रा में लगातार चल रहे हैं. राहुल की यात्रा 30 सितंबर को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंची. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी शासित राज्य में प्रवेश कर चुकी है. राज्य में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. यह पहली बार है जब यह यात्रा भाजपा शासित राज्य से गुजर रहा है.
कर्नाटक में यात्रा का तीसरा दिन
कर्नाटक में यात्रा का यह तीसरा दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य बीजेपी और आरएसएस द्वारा हिन्दुस्तान में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ खड़ा होना है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी और किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी, जैसे आज यह बारिश भी हमें नहीं रोक पाई. कांग्रेस नेता ने कहा कि नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड से यह यात्रा नहीं रुकने वाली. इस नदी में आपको नफरत या हिंसा नहीं दिखेगी, सिर्फ प्यार और भाईचारा नजर आएगा.
राहुल ने बोम्मई सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि आप जानते हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार क्या कर रही है! बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वे हर चीज में 40 फीसदी कमीशन लेते हैं. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी और सरकार द्वारा 40% कमीशन लेने की जानकारी दी, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया. राहुल ने आगे कहा कि कर्नाटक में 13 हजार स्कूल एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें भी सरकार को 40 फीसदी कमीशन देना पड़ रहा है, लेकिन इस बारे में न प्रधानमंत्री ने और न ही मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की.
7 सितंबर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है. पूरा का पूरा फायदा चुने हुए 2-3 उद्योगपतियों को मिल रहा है. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.