छत्तीसगढ़

45 साल पहले आज ही के दिन हुई थी इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी, पहली बार किसी पूर्व PM को किया गया अरेस्ट

नईदिल्ली I सीमाओं और दीवारों में बंटी इस दुनिया के इतिहास में तीन अक्टूबर की तारीख अपना एक अलग मुकाम रखती है. तीन अक्टूबर 1990 को ही पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए थे. यह पहला मौका था जब किसी विभाजित देश को जनांदोलन के चलते फिर से एक होने का मौका मिला था. तीन अक्टूबर की सुबह दोनों तरफ की जर्मनी में रहने वाले लोगों के लिए एक नया एहसास लेकर आई. पिछली रात से ही बर्लिन के ब्रांडनबुर्गर गेट के सामने लाखों की तादाद में लोग जमा थे और वह 45 सालों के बाद एकीकृत जर्मनी का सूरज उगते हुए देखना चाहते थे.

सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद 1954 से 1960 के बीच पूर्वी जर्मनी से बड़ी संख्या में लोग पश्चिमी जर्मनी चले गए थे. लोगों के इस पलायन को रोकने के उद्देश्य से पूर्वी जर्मनी की सरकार ने 1961 में बर्लिन की दीवार खड़ी करवा दी थी. बर्लिन की दीवार की लंबाई 155 किमी थी. इस दीवार को साल 1989 में गिरा दिया गया था. बर्लिन की दीवार के गिरने के करीब एक साल बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण हो गया था.

देश-दुनिया के इतिहास में तीन अक्टूबर की तारीख में दर्ज घटनाएं:-

1831: मैसूर पर ब्रिटिश हुकूमत ने कब्जा किया.

1866: इटली और ऑस्ट्रिया के बीच वियना समझौते पर हस्ताक्षर हुए, जिसके आधार पर ऑस्ट्रिया ने वेंनसी राज्य को इटली के हवाले कर दिया.

1952: ब्रिटेन ने पहला परमाणु परीक्षण किया, जिसे ‘हरिकेन’ नाम दिया गया.

1952: ब्रिटेन के लोगों के लिए चाय के सीमित उपयोग का नियम समाप्त किया गया. बारह सालों के बाद ब्रिटेन के लोगों को अपनी मर्जी के मुताबिक जितनी चाहें उतनी चाय पीने का हक मिला.

1977: इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया. यह पहला मौका था, जब किसी पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया.

1984: भारत की सबसे लंबी दूरी की रेल हिमसागर एक्सप्रेस को कन्याकुमारी से जम्मू तवी के लिए रवाना किया गया.

1990: चार दशक के शीत युद्ध के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हुए.

1992: गीत सेठी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती.

1995: अमेरिका के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी ओ जे सिंपसन को उनकी पूर्व पत्नी निकोल और उनके मित्र रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया गया.

2018: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ प्रदान किया गया.

2020: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर निर्मित ‘अटल सुरंग’ का उद्घाटन किया.

2021: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की. इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई. यह मामला काफी चर्चा में रहा.