मुंबई I राम जन्मभूमि अयोध्या में ‘आदिपुरुष’ के टीजर लांच के बाद इसकी खूब आलोचना हो रही है। मुंबई में टी सीरीज के ऑफिस में इस फिल्म के टीजर को मंगलवार को थ्रीडी फार्मेट में दिखाया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने कहा कि मैंने ‘आदिपुरुष’ मोबाइल पर देखने के लिए नहीं बनाई है। और, ना ही मुझे मोबाइल पर देखने लायक फिल्में बनानी आती है।
कोरोना महामारी के दौरान थियेटर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफार्म खूब अस्तित्व में आया और लोग मोबाइल पर ही कंटेंट देखने लगे। ओम राउत कहते हैं, ‘महामारी के दौरान यह बहुत जरूरी था कि लोग मोबाइल पर ही कंटेंट देख रहे थे। खाली घर बैठे अगर उनको मनोरंजन का कोई साधन नहीं मिलता तो लोग पागल हो जाते। थियेटर में सिनेमा देखने का अपना एक अलग मजा है। अब थियेटर खुल गए हैं। लोग अब थियेटर में आकर सिनेमा देखेंगे तो उनको ज्यादा मजा आएगा। चाहे ‘तान्हा जी’ हो या ‘आदिपुरुष’, मुझे थ्रीडी में ही सिनेमा बनाने आता है। इस तरह की फिल्में थियेटर में ही अच्छी लगती हैं।’
राम जन्मभूमि अयोध्या में ‘आदिपुरुष’ का टीजर 2 अक्तूबर को टूडी फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत की माने टूडी फॉर्मेट की वजह से वजह से लोगों को टीजर नहीं पसंद आया, इस लिए आज इसे थ्रीडी फॉर्मेट में दिखया गया है। ओम राउत कहते हैं, ‘अगर मेरा बस चलता तो फिल्म का टीजर यू ट्यूब पर रिलीज नहीं करता। लेकिन फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है। इसलिए टीजर को टी सीरीज के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। टी सीरीज का यू ट्यूब चैनल विश्व का सबसे ज्यादा देखने वाला यू ट्यूब चैनल है। यह फिल्म लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचे, इस लिए फिल्म का टीजर यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। मोबाइल पर टूडी में टीजर देखने से वह इंपैक्ट नहीं आता है, जितना अच्छा इंपैक्ट थ्रीडी में देखने पर थियेटर में आता है।’
टूडी, थ्रीडी जैसी तकनीकी पक्ष को अगर अलग रखकर देखे तो फिल्म के पात्रों को जिस तरह से दिखया है। उसको भी लेकर काफी आलोचना हो रही है। सदियों से रामायण के पात्र की छवि जो हमारे मस्तिष्क पर है, ‘आदिपुरुष’ में ना तो राम की छवि वैसी दिखाई गई है और ना ही रावण की । ओम राउत कहते है, ‘यह फिल्म हमने आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाई है। जो मार्वल स्टूडियों की फिल्में देखते आए हैं। फिल्म के किरदार और वीएफएक्स को मैंने उन्हीं फिल्मों को ध्यान में रखकर किया है ताकि आज की युवा पीढ़ी को यह फिल्म पसंद आए।’
ओम राउत कहते है, ‘पूरे विश्व में थ्रीडी आईमैक्स में मात्र 1600 ही स्क्रीन है। बाकी जगह यह फिल्म थ्रीडी में रिलीज होगी। जहां पर थ्रीडी सुविधा नहीं है। वहां पर फिल्म को टूडी में रिलीज किया जाएगा। मेरा मकसद है फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना। एक जनरेशन गैप के बाद लोगों का नजरिया बदल जाता है। उसी नजरिये को ध्यान में रखकर मैंने ‘आदिपुरुष’ बनाई है।’ यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।