नईदिल्ली I साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 2 अक्टूबर को अयोध्या में आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया. टीजर के सामने आने के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों का हिस्सा बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ट्रोलिंग का सिलसिला भी जारी है. फिल्म के वीएफएक्स और सितारों के लुक्स को लेकर यूजर्स जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. इसी बीच बाहुबली प्रभास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल ये वीडियो ट्विटर पर हर तरफ छाई हुई है. इस वीडियो के लिए दावा किया जा रहा है कि फिल्म को लगातार विवादों में घिरता देख प्रभास काफी नाराज है. इसलिए एक्टर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को वीडियो में गुस्से के साथ आवाज लगा रहे हैं. प्रभास इस वीडियो में काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स एक के बाद एक कमेंट कर प्रभास और फिल्म का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि , इसने पी रखी है क्या. बाकि ढ़ेर सारे यूजर्स ने वीडियो पर लाफ्टर वाले इमोजी बनाए हैं.
यूजर्स का कहना है कि रामायण पर बेस्ड इस फिल्म में दिखाए गए किरदार कहीं से भी धार्मिक नहीं नजर आ रहे हैं. ट्रोलर्स का मानना है कि रावण के किरदार में नजर आ रहे सैफ अली खान मुगल ज्यादा लग रहे हैं. उनका पूरा लुक मुगल शासक जैसा है. साथ ही फिल्म के वीएफएक्स का भी जमकर मजाक बनाया जा रहा है. इसके अलावा हनुमान जी को लेदर जैकेट पहना देख यूजर्स काफी निराश नजर आ रहे हैं. लोगों ने मेकर्स पर हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
रिलीज हुए टीजर में सिर्फ सीता के किरदार में नजर आ रही कृति सेनन को ही पसंद किया गया है. बता दें, मेकर्स ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ बड़े लेवल पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. लेकिन यूजर्स का कहना है जल्दबाजी के चक्कर में मेकर्स ने पूरा टीजर खराब कर दिया है. एनिमेटेस के नाम पर टीजर के साथ खिलवाड कर दिया है. लोगों का ये भी कहना है कि वीएफएक्स इतना खराब है कि कार्टून चैनल्स में भी इससे अच्छा वीएफएक्स होता है. टीजर से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. उसे लेकर भी फिल्म की काफी ट्रोलिंग हुई थी.