न्यूयार्क । टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डालर के वास्तविक सौदे पर आगे बढ़ने का संकेत दिया है। ब्लूमबर्ग में कुछ सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के बाद ट्विटर के शेयरों में उछाल के कारण कारोबार रोकना पड़ा। मस्क ने ट्विटर को 54.20 डालर प्रति शेयर पर खरीदने की पेशकश की थी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डालर पर पहुंच गए। इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा।
मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए प्रति शेयर 54.20 डालर जारी रखने का प्रस्ताव कर रहे हैं। इस खबर के आने के बाद ट्विटर के शेयर की कीमतों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि इसके उलट टेस्ला के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आ गई।
पत्र लिखकर दिया प्रस्ताव
रायटर्स के मुताबिक टेस्ला प्रमुख मस्क ने ट्विटर को एक पत्र में प्रस्ताव दिया है। मालूम हो कि मस्क ने इस साल के जुलाई में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी। हालांकि ट्विटर के साथ 44 अरब डालर के उनके विवाद और कानूनी लड़ाई के कारण इस डील को बंद कर दिया गया था।
मस्क ने रद्द किया था सौदा
मस्क ने ट्विटर के सौदे को रद्द कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्विटर ने उन्हें अपने प्लेटफार्म पर फर्जी खाते की संख्या के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी और उन्हें गुमराह किया। ट्विटर बायआउट डील (Twitter Buyout Deal) पर नई रिपर्ट 17 अक्टूबर को डेलावेयर कोर्ट की सुनवाई से पहले आने वाली है, जहां दोनों पक्षों के बीच बायआउट सौदे पर टकराव की उम्मीद है।
ट्विटर ने मांगा था आदेश
मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ को 54.20 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से सौदा पूरा करने का निर्देश देने का आदेश मांगा था। हालांकि मस्क ने अपने सौदे को रद्द करने और अपने खिलाफ मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी।