नईदिल्ली I उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही 50 बारातियों से भरी बस ग्राम सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा रात करीब 8 बजे बीरोंखाल के सीमडी के पास हुआ है. इसमें 25 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. उधर, घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी फौरन बचाव कार्यों का जायजा लेने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. सीएम ने तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी हैं.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल जिले में बस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें जुटी हैं. हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे. उधर, बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई है.
5 डॉक्टरों की टीम मौके पर रवाना
वहीं, मामले में ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिरी है. इसके साथ ही बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई है. बस में सवार लालडांग निवासी पंकज किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले.उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर चली थी. शाम करीब 8 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पौड़ी का यह हादसा साल 2018 में हुए बस सड़क हादसे की याद दिलाता है. जिसमें करीब 61 यात्रियों सवार एक बस गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में 48 लोगों की मौत हुई थी. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहीं.
उत्तरकाशी में भी आफत, 11 पर्वतारोही अभी भी बर्फीले तूफान में फंसे
उधर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी आफत आन पड़ी है. यहां 5 हजार फीट से ज्यादा ऊंची द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर बर्फीले तूफान के कारण 29 पर्वतारोही फंस गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत कर 8 लोगों को बचा लिया गया. मामले में अब तक 10 की मौत की खबर भी है. एसडीआरएफ और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी क्षेत्र की रेकी कर रहे हैं. यानी अभी भी 11 की खोजबीन की जा रही है.