नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में मंगलवार को जहां देश में कोरोना वायरस के 2000 से भी कम मामले आए थे वहीं आज बुधवार को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है।
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 2468 नए मामले दर्ज किए गए जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 33,318 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,733 हो गई है।
कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में आई कमी
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 33,318 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। कोरोना के मरीजों के ठीक होने से राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है।
कोरोना के मामलों में लगातार आई कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 4 अक्टूबर को 1968 नए मामले सामने आए थे। जबिक देश में बीते 24 घंटों में 2468 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 2 अक्टूबर को 3375 नए केस मिले थे। वहीं 1 अक्टूबर को 3805 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। इसके अलावा एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले घटकर 33,318 रह गए हैं।