रायपुर। त्योहारी सीजन में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर से सफर करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ चुकी है। ट्रेन के साथ विमानों में भी सीटें फुल रहती हैं। राजधानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच (वर्ल्ड रोड सेफ्टी मैच) में खिलाड़ियों और दर्शकों के आने-जाने की वजह से विमान यात्रियों की संख्या बढ़ी।
आंकड़ों पर गौर करें तो दो हफ्तों के भीतर हवाई यात्रियों की संख्या में 21 प्रतिशत की उछाल दर्ज की जा चुकी है। नवरात्र सीजन में हर दिन सफर करने वाले विमान यात्रियों की संख्या 6,000 से अधिक रही। सामान्य दिनों में यह संख्या औसत 5000 से 5,500 के बीच रहती है। इसके साथ ही वर्तमान में रोजाना हवाई उड़ानों की संख्या 50 से अधिक है।
एयर ट्रैवल्स विशेषज्ञों के मुताबिक त्योहारी सीजन में दीवाली तक हवाई यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 6,000 से अधिक रहने की उम्मीद है। कोविड-19 के प्रकरण नगण्य रहने की वजह से भी यात्री बेझिझक यात्रा कर रहे हैं। राजधानी से सबसे ज्यादा हवाई यात्री दिल्ली, मुंबई, चेन्ना्ई और कोलकाता हवाई मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं।
विंटर सीजन में बंद विमान फिर होंगे शुरू
इस वर्ष विंटर सीजन का शेड्यूल नवंबर महीने में जारी होने की संभावना है, जिसमें गोवा, भुवनेश्वर और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकती है। इसके साथ ही 15 वर्ष बाद जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा की भी उम्मीद जताई जा रही है। जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद बंद हो चुकी है। नया विंटर शेड्यूल नवंबर के पहले हफ्ते तक जारी होने की संभावना है।
रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट निदेशक प्रवीण जैन ने कहा, त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से लगातार हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले दो हफ्तों में हवाई यात्रियों की संख्या में 21 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। विंटर शेड्यूल में माना एयरपोर्ट में नई फ्लाइट की सौगात मिल सकती है।
फैक्ट फाइल
तारीख- हवाई उड़ानें- हवाई यात्री- (इजाफा-कमी)
5 से 11 सितंबर-354-40,009
12 से 18 सितंबर-346-38,139 (-5 प्रतिशत)
19 से 25 सितंबर-354-42,353 (11 प्रतिशत)
26 सितंबर से 2 अक्टूबर-370-4,7223 (10 प्रतिशत)
एक हफ्ते में विमान यात्रियों की संख्या पर नजर
तारीख-हवाई उड़ानें-हवाई यात्री
26-09-2022-54- 6,969
27-09-2022-50-6,109
28-09-2022-56-6,965
29-09-2022-50-6,715
30-09-2022-56-7,453
01-10-2022-54-6,556
02-10-2022-50-6,456
वित्तीय वर्ष 2022-23 में हवाई उड़ानों और यात्रियों की संख्या पर एक नजर
महीना-हवाई उड़ानें-यात्री
अप्रैल-1,694-1,81,073
मई-1,796-1,95,870
जून-1,666-1,87,578
जुलाई-1,582-1,67,010
अगस्त-1,602-1,80,822
सितंबर-1,512-1,75,031
वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रमुख महीने में हवाई उड़ानों और यात्रियों की संख्या पर एक नजर
महीना-हवाई उड़ानें-यात्री
अप्रैल-1,408-70,204
मई-1040-23,595
जून-560-53,610
जुलाई-1020-95,155
अगस्त-1041-1,21,651
सितंबर-1244-1,21,651
रायपुर से इन प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा
दिल्ली, मुंबई, चेन्नाई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, प्रयागराज, इंदौर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद आदि।